pharma marketing क्या है कैसे करे ?

pharma marketing क्या है कैसे करे ?
pharma marketing

pharma marketing क्या है कैसे करे ?

pharma marketing में अगर आप भी बनाना चाहते है अपना carrier तो ये आर्टिकल आप के लिए है व्यापर के क्षेत्र में जैसे marketing और managment  में अगर करियर बनाना है तो जरुरी है की चिकित्सा क्षेत्र की उम्दा जानकारी का होना और उससे भी अहम एक बात और है कि चिकित्सा, managment और दवा तीनो की पर्याप्त जानकारी का होना आवश्यक है!
 ऐसे कार्यो को बढ़ावा दिया जा सके इसलिए कई क्षेत्रों में ,कई यूनिवर्सिटीज व कालेजों में pharma marketing के पाठ्यक्रम शुरू किये गए है !

कार्य की प्रकृति ( nature of work )

सबसे पहले इसमें व्यक्ति के पास कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए साथ ही वह द्विभाषी तो होना ही चाहिये जिसमे इंग्लिश क्षेत्रीय भाषा का शामिल होना आवश्यक है इस क्षेत्र में काम करने वालें व्यक्ति को मानव शरीर मानव शरीर दवा में इस्तेमाल होने वाले रासायनिक पदार्थ की जानकारी का होना भी आवश्यक है जब दवा की marketing को व्यक्ति करता है तो वह costumers से संपर्क करके वह सीधे doctors से संपर्क करता है क्योंकि doctors की सलाह पर ही लोग दवा खरीदते है अतः दवाओं की मार्केटिंग में डॉक्टर अहम कड़ी होता है! तथा pharma marketing में जो व्यक्ति उसको साथ ही दवाइयों से  जुड़े विपरीत असर को जानना भी आना चाहिए ,उसकी पुष्टि करना ,असर को मापना ताकि जो दवाइयां प्रयोग हो रही है उनकों और अधिक सुरचित व उपयोगी बनाया जा सके !


वर्क प्रोफाइल (work profile)


pharmascetical कंपनियां मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स को नियुक्त करती हैं ताकि वे डॉक्टरों तथा ग्राहकों को अपने उत्पादों की उपयोगिता के प्रति agree कर सकें। इस प्रकार एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एक तरीके का प्लान बनाकर अपने मेडिकल प्रोडक्ट को market में प्रमोट करता है  !
आप सोच रहे होंगे कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव क्या होता है आइये जान लेते है !
प्रत्येक फार्मा कंपनी बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने, दवाओं के प्रचार-प्रसार के लिए बड़ी संख्या में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एपॉइंट करती है!

pharma marketing kya hai ?
pharma marketing kaise kare?


योग्यता व पाठ्यक्रम क्या - क्या है –


अगर बात करे योग्यता व पाठ्क्रम की तो pharma marketing (pharma business managment ) के क्षेत्र में आप m.b.a और
b.b.a ,स्नातकोत्तर डिप्लोमा इन फार्मास्यूटिकल  और हेल्थ केयर मार्केटिंग , Diploma in pharma marketing और post graduate diploma in pharma marketing के coarse कॉलेज एवं विश्विद्यालयों में शामिल किये गए है  इनमे प्रवेश लेने के लिए अनिवार्य योग्यता 12 वीं विज्ञान से उत्तीर्ण होना आवश्यक है कुछ संस्थानों में तो pharma business marketing के पाठ्यक्रम तो शुरू भी कर दिए गए है post graduate डिप्लोमा पाठ्क्रमों की अवधि एक वर्ष की होती है इन पाठ्क्रमों में प्रवेश लेने के लिए स्टूडेंट ली न्यूनतम योग्यता b.s.c  , b.pharma निर्धारित है !     12 वी (गणित और जीव विज्ञान)  के बाद pharma b.b.a (pharma business) में एडमिशन लिया जा सकता है !  
 यह तीन वर्ष का स्नातक  स्तर  का पाठ्यक्रम होता है !                                      

  बीफार्मा और डीफार्मा के अलावा आप फार्मास्युटिकल में अनुसंधान और शोध भी कर सकते हैं!


अवसर कहाँ -कहाँ है 


b.b.a in pharma तथा diploma coarse के बाद छात्रों की प्रोडक्ट एग्जीक्यूटिव , मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव , बिज़नेस एग्जीक्यूटिव ,मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव आदि के रूप में नियुक्ति होती है !
विदेशों में भी फार्मासिस्ट की खूब डिमांड है तथा इस क्षेत्र में कार्यरत लोगों को या यूँ कहे  फार्मेसी के डिग्रीधारकों को सरकारी व गैर-सरकारी अस्पतालों के फार्मा विभाग में नौकरी मिल जाती है।
m.b.a  पाठ्यक्रम के बाद छात्रों को एरिया मैनेजर ,प्रोडक्ट मेनेजर ,क्वालिटी कण्ट्रोल मेनेजर , सर्किल मेनेजर ,ब्रांड मैनेजर या managment ट्रेनी के रूप में अवसर मिल सकते है !
इसके अलावा अगर आप खुद की फार्मास्युटिकल यूनिट शुरू करना चाहते हैं, उन्हें भी डिग्री के आधार पर लाइसेंस मिल जाता है।
इस क्षेत्र में काम करने वाली कई प्रमुख कंपनिया जैसे - निकोलस पिरामल ,ग्लेक्सो , फाइजर , रैनबैक्सी , सन फार्मा , सिप्ला आदि बड़ी संख्या में  रोजगार प्रदान करती है  !
और ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार  रोज़गार आसानी से मिल रहा है !

वेतन  (SALARY) -


अगर आप इस फील्ड में है तो  शुरुआती दौर में आपको 10-20 हज़ार  की सैलरी मिलती है और  एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ – साथ आपकी आमदनी में इजाफा होता है कुछ साल का अगर आप के पास अनुभव हो गया तो 30 – 40 हज़ार रूपए प्रति माह की नौकरी आसानी से हासिल की  जा सकती और अगर आप विदेश की तरफ रुख करते है तो और अपने किसी फार्मास्युटिकल कंपनी में दो या तीन साल का अनुभव हासिल किया है तो तो वेतन लाखों में भी मिल सकता है !
और इस तरह से लोगो की इस फील्ड में रूचि बनती जा  रही है !

प्रमुख शिक्षण सस्थान  (SOME FAMOUS INSTITUTIONS ) –


· INSTITUTE OF PHARMACEUTICAL EDUCATION  AND RESURCH (PUNE)

· INDIAN INSTITUTE OF     MEDICAL                                     REPRESENTATIVE 

· IIHM , JAIPUR,NEW DELHI

·  JAM HAMDARD UNIVERSITY 
       NEW DELHI

· NIPER MOHALI ,PUNJAB

· MAHATM JYOTI RAO PHOOLE     UNIVERSITY   JAIPU

· C.S.J.M UNIVERSITY , KANPUR


Previous
Next Post »