बिट कॉइन (bit coin) क्या है? –
इसकी शुरुआत 3 जनवरी 2007 में हुई थी !बिट कॉइन को एक प्रकार से हम डिजिटल करेंसी कह सकते है और ये डिजिटल करेंसी कोई बैंक द्वारा संचालित नहीं होती है !
ऐसा माना जाता है कि इसका विकास एक सातोशी नकामोतो नामक एक इंजीनियर ने किया था लेकिन इसका कोई प्रमाण नहीं है कई कंपनियां आपस में मिलकर या कई समूह (लोग) आपस में मिलकर भी इसका निर्माण कर सकते है ऐसी लोगो के बीच में प्रचलित है!
![]() |
Bit coin kya hai? |
बिटकॉइन एक प्रकार की पारस्परिक भुगतान की जाने वाली वर्चुअल मुद्रा होती है और इसे न तो हम छू सकते है और न ही देख सकते है असल में इसको हम सिर्फ इलेक्ट्रानिकली स्टोर करके रख सकते है!
ऐसा माना जाता है कि बिटकॉइन पूरे वर्ल्ड में लगभग एक करोड़ से भी ज्यादा बिटकॉइन उपस्थित है और बिट कॉइन की मार्केट में आने की एक निश्चित सीमा भी तय है!
बिट कॉइन (bit coin) का लेन-देन-
अगर बात करे बिट कॉइन के लेन-देन की तो बिटकॉइन के लेन-देन में अलग से कोई यूज़र्स को एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ता है अगर देना पड़ेगा कुछ sites पर तो बहुत ही कम फीस देय होगी और यह लेन-देन सिर्फ दो लोगो के बीच में आसानी से हो जाता है इसमें किसी भी थर्ड पार्टी यानि तीसरे व्यक्ति की जरूरत नहीं पड़ती है और इसी के चलते लोगो में इसे जानने में रूचि बढ़ी है !बिटकॉइन के लेंन-देन की important बातें जानने योग्य –
दोस्तों,
बिटकॉइन के लेन-देन के लिए यूज़र्स बिटकॉइन एड्रेस का प्रयोग करते है वे ब्लॉक चैन में अपना खाता बना कर इसके जरिये बिटकॉइन का एक्सचेंज करते है!
![]() |
Bit coin kaise kaam karta hai? |
हम बिटकॉइन की कीमत कैसे जान सकते है –
बिटकॉइन की गणना करने से पहले चलिये हम बिटकॉइन के बारे में कुछ अन्य बातें भी जान लेते है !
बिटकॉइन के सबसे छोटे नंबर को सातोसी कहते है और एक बिट कॉइन में 10 करोड़ सातोसी होते है!
0.00000001=BTC को 1 सातोसी कहते है !
बिट कॉइन की कीमत हमेशा घटती बढ़ती रहती है इसलिए इसकी कोई फिक्स कीमत तो हम नहीं बता सकते लेकिन अगर आप को बिटकॉइन की कीमत जाननी है तो आप सिम्पली गूगल में सर्च कर सकते है!
-1 bitcoin to INR (यहाँ INR का मतलब इंडियन rupee से है!)
बिटकॉइन (Bitcoin) का यूज़ कहाँ-कहाँ कर सकते है? –
बिट कॉइन का उस कई प्रकार की कंपनियां है तो बिटकॉइन इन्वेस्ट करने व बिटकॉइन खरीदने का तथा बिटकॉइन बेचने का मौका दे रही है इसमें रूचि रखने वाले लोग बिटकॉइन में निवेश कर रहे है वे लोग ऐसा सोंचते है कि आने वाले दिनों में बिटकॉइन की कीमत और बढ़ने वाली है !बिट कॉइन का प्रयोग आप एक स्थान से दूसरे स्थान तक या दुनिया भर में कहीं भी पैसे भेजने के लिए कर सकते है या receive करने के लिए कर कर सकते है !
बिटकॉइन का यूज़ आप इंटरनेशनल शॉपिंग करने में भुगतान करने के लिए कर सकते है
बिटकॉइन का कुछ लोग पेमेंट करने में भी करते है!
बिटकॉइन ऑनलाइन अर्निंग करने वाली कुछ साइट्स बिटकॉइन redeem करने का ऑप्शन भी देती है!
बिटकॉइन को आप खरीद बेच भी सकते है कुछ साइट्स है आपको बिटकॉइन खरीदने बेचने मौका दे रही है !
बिटकॉइन (bitcoin) माइनिंग क्या होती है?
![]() |
Bit coin mining kya hai? |
इसमें एक प्रकार का काम चलता है जैसे नेटवर्क को सुरछित रखना ,नेटवर्क को सिंक्रोनाइज करना आदि प्रोसेस होते है हम miners उन्हें बोलते है जो जो माइनिंग का करे करते है एक पर्टिकुलर method द्वारा या यूं कहें जो bitcoin बनाते है !
माइनिंग का कार्य सिर्फ वही लोग कर सकते है इनके पास high quality के computers और गणना करने के लिए उनके अंदर विशेष क्षमता व गुण उपस्थित हो!
अधिक जाने-
ये प्रोसेस एक नेटवर्क की तरह चलता रहता है जो कि बहुत ही पावरफुल secuirty में तब्दील है कोई भी इसे हैक नहीं कर सकता है!Basically ब्लॉक़ चेन को और अधिक समझने के लिए अगर आप ब्लॉक चेन डॉट इंफो में आप विजिट करते है तो इसमें आप ये जानेंगे कि कितने ब्लॉक चेन बन रहे है ,इसमें आप एड्रेस डालेंगे तो किसी पर्सन के पास कहाँ से पैसा आया है ,कितने ट्रांसजेक्शन आ रहे है कितने mining में लगे हुए है यह सब जानकारी आपको मिलेगी ,लेकिन जो एड्रेस उसमे शो होगा वो आप जान नहीं सकते कि ये बिटकॉइन का ट्रांसजेक्शन एड्रेस किसका है इस वेबसाइट से आप market price(USD),average block siize transaction per day,mem.pool size(byte) में डाटा शो होगा आदि बहुत कुछ जानकारी ले सकते है!
आशा करता हूँ दी गयी जानकारी आप लोगो को समझ आ गई होगी अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते जानकारी शेयर भी कर सकते है सोशल मीडिया पे!
धन्यवाद……………