कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव कैसे रहें सुरक्षित -

 
corona virus

कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव कैसे रहें सुरक्षित -

आइए दोस्तों जानते हैं कि कोरोना वायरस( COVID -19 ) के क्या - क्या लक्षण है लगभग यह कोरोना वायरस धीरे-धीरे लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है एवं इससे संबंधित लोगों की जनसंख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है ऐसे में लोगों के जहन में डर पैदा होना जायज है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम आम लोगों को इस महामारी से कैसे बचा जाए यह जानना अति महत्वपूर्ण बन गया है कि कोरोना वायरस से कैसे बचा जाए दुनियाभर के साइंटिस्ट इसकी वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं अगर आम नागरिक जागरूक होंगे तो इसे काफी हद तक रोका जा सकता है 
कोरोना वायरस की बीमारी जिसे हम COVID -19 भी कहते हैं काफी हद तक यह सर्दी जुकाम एवं खांसी की तरह ही लगती है  इसके संबंध में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं इसको समझने के लिए आपको यह आर्टिकल ठीक ढंग से पढ़ना  चाहिए तो बिना देरी किए चलिए शुरू करते है !

जाने - 

 

 कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव -


कोरोना वायरस  ( COVID -19 ) वैसे यह एक respiratory disease है और यह infected  ( इनफेक्टेड ) लोगों के यह mild से moderate system दिखाता है कोरोना वायरस अलग-अलग लोगों को अलग-अलग तरीके से आक्रमण करता है जैसा उनका immune system होता है उस तरीके से ये उस व्यक्ति पर हावी होते है वे व्यक्ति जिनकी immunity बहुत कम होती है या ऐसे व्यक्ति जो पहले से ही medical condition से जूझ रहे हैं उन व्यक्तियों को कोरोना वायरस से खतरा ज्यादा होता है एवं ऐसे व्यक्ति जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक होती है उन्हें भी इस कोरोना वायरस ( COVID -19 ) से अधिक खतरा होता है कुछ केस में पीड़ित व्यक्ति इससे मर भी जाता है!
 कोरोना वायरस के कुछ सामान्य लक्षण के कुछ सामान्य लक्षण -
1- Dry coughing (सूखी खांसी)
2- Fever (बुखार)
3- Tiredness (थकावट)

अन्य लक्षण कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्तियों में पाया जाना -


1- Sore throat का होना का होना ( गले का फूलना )
2- नाक से पानी बहना सांस लेने में तकलीफ होना
3- Aches और दर्द होना अभी पूरे शरीर शरीर में 

एवं कुछ लोगों में बार-बार शौच होना भी शामिल है  वहीं कुछ ऐसे व्यक्ति भी हैं जिन्हें बुखार या केवल साँस लेने में तकलीफ है डॉक्टर से उन्हें कंसल्ट लेना चाहिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से

ऐसे लोग जिनमें कुछ इस तरह के  synonyms दिखाई दे रहे हैं उन्हें खुद का तुरंत चेकअप कराना चाहिए एवं परिजनों से एवं अन्य व्यक्तियों से दूरी बना कर रखना चाहिए जिससे कि अन्य व्यक्तियों में कोरोना वायरस न फैल सके फैल सके रखना चाहिए जिससे कि अन्य व्यक्तियों में कोरोनावायरस न फैल सके

 कोरोना वायरस से बचाव -


कोरोना वायरस से बचाव ही अभी के लिए कोरोनावायरस से बचने का तरीका है कोरोना वायरस के लक्षण को जानने  के बाद हमें इस से कैसे बचना है इसका चिंतन करना चाहिए जिससे कि यह और अधिक न फैल सके तो चलिए जानते हैं कोरोना वायरस से बचने के लिए आप खुद की और दूसरों की किस प्रकार सहायता कर सकते हैं!
  1. ऐसे व्यक्ति जो उस sneeze (छींक) एवं coughing (खाँस) रहे हैं उनसे दूर रहना चाहिए तथा उनसे कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए आपको अपने चेहरे नाक नाक , आँख व अन्य अंग आदि को बार-बार छूने से बचना चाहिए !
  2.  आपको अपने घर पर ही रहना चाहिए जब तक ज्यादा जरूरी ना हो तभी घर से बाहर जाना चाहिए एवं सरकार के बताए हुए निर्देशों का पालन करना चाहिए !
  3. आपको नियमित रूप से अपने हाथों को साबुन चाहिए तथा sanitizer का use करना चाहिए जिसमें alcohol की मात्रा लगभग 60% या उससे अधिक हो!
  4.  यदि आप छींक या खाँस रहे है तो अपने मुंह को बंद करने के लिए रुमाल का उपयोग करना चाहिए !
  5.  नशे से आपको दूर रहना चाहिए इससे आपकी immunity में गिरावट होती है जो कि हमारे immune system को कमजोर करती है !
  6.  भीड़ से बचे बचे मार्केट से आने के बाद अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से अच्छी तरह धोएं !
  7.  सबसे अहम बात की अपने मुंह को मास्क से ढककर रखना चाहिए !

 क्या कोरोनावायरस का एंटीवायरस अभी तक खोजा गया है- 

दुनिया भर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने  में लगे हुए हैं लेकिन जानकारी के लिए आपको बता दें इसकी दवा अभी तक किसी ने भी नहीं खोजी है !

Novel corona virus  के लक्षण कितने दिनों में दिखने लगते हैं -

  Novel corona virus  ( कोरोना वायरस ) के symptoms ( लक्षण ) लगभग आपको 10 से 14 दिनों के भीतर देखने लगते हैं यदि आपको अपने आसपास कोई पीड़ित व्यक्ति नजर आए तो अपने निकटम स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में एडमिट कराना चाहिए एवं सरकार द्वारा दी गई हेल्पलाइन नंबरों पर सूचित करना चाहिए !
 आशा करता हूँ दी गई जानकारी आपको कोरोना वायरस से बचाव में मदद पहुंचाएगी इस आर्टिकल को लेकर कोई भी doubt है या आप चाहते हैं कि इसमें  कुछ बदलाव हो सके आप कमेंट कर सकते हैं!

 यदि इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह post corona virus से बचाव पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Twitter , facebook और दूसरे Social media sites पर share कीजिये.!

Newest
Previous
Next Post »