बेस्ट शार्ट टर्म कोर्स -
भारत में ही नहीं विदेशों में भी ऐसा देखा गया है कि हर विद्यार्थी आज कल उच्च शिक्षा का ख्वाब देखता है लेकिन हर किसी का सपना पूरा हो ये जरूरी नहीं है इसी को रखते हुए हम आपको कुछ best short term coarse बेस्ट शार्ट टर्म कोर्स बताने जा रहे जों आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते है !
अगर आप भी एक अच्छी नौकरी हासिल करने का सपना देख रहे है तो ऐसे में शार्ट टर्म कोर्स आपके सपनों को पंख लगा सकते है आप बहुत से स्किल्ड शार्ट टर्म कोर्स बारहवीं के बाद से ही कर सकते है और कॉर्पोरेट कंपनियों के साथ सरकारी संस्थानों में भी नौकरी हासिल कर सकते है ये शार्ट टर्म कोर्स आईटी इंजीनियरिंग रोबोटिक्स , हार्डवेयर और नेटवर्किंग से संबंद्धित है तो आइये जानते है कुछ ऐसे ही शार्ट टर्म कोर्सेस के बारे में जो हमें job opportunity प्रदान करते है !
एथिकल हैकिंग कोर्स –
कोर्स - एथिकल हैकिंग का कोर्स तीन से छः महीने का होता है इसमे आपको यह सिखाया जाता कि कंप्यूटर हैक होने से कैसे बचाया जाए !
योग्यता - इस कोर्स को करने के लिए न्यूनतम योग्यता आपको बारहवीं पास होनी चाहिए !
संभावनाएं - आज हर सरकारी एवं गैर सरकारी कंपनियों में आईटी प्रकोष्ठ (सेल) बने हुए है जिसमे ऐसे लोगों की मांग बानी रहती है ओ हैकिंग को रोक सके !
रोबोटिक्स कोर्स-
कोर्स - रोबटिक्स का कोर्स शॉर्ट टर्म कोर्स (short term coarse) अलग अलग संस्थानों में लगभग 6 से 8 महीने का होता है इसमें रोबोटिक मशीनों के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी और चलाने का गुण सिखाया जाता है यह बहुत ही बारिक स्किल कोर्स में सेे एक कोर्स माना जाता है !
संभावनाएं - इस कोर्स को करने के उपरांत आपको विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी मिलने के चांसेस बढ़ जाते हैं जैसे मोबाइल इंडस्ट्री लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री ऑटो इंडस्ट्री तथा मेडिसिन इंडस्ट्री मेक रोबोटिक्स टेक्निशियन के तौर पर आपको जॉब अपॉर्चुनिटी प्रदान की जाती है!
एडवांस हार्डवेयर नेटवर्किंग कोर्स -
सामान्य ज्ञान 6 से 10 माह का है इसमें आपको सिस्टम और नेटवर्किंग के काम शिफ्ट की पूरी जानकारी प्रदान की जाती है यह कोर्स अधिकतर लोग इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी क्षेत्र में जाने के लिए करते हैं यह कोर्स काफी डिमांडिंग कोर्स है अगर आप यह फोर्स करते हैं तो इस कोर्स को करने के उपरांत आप आसानी से जॉब पा सकते हैं और खुद का काम भी कर सकते हैं !
संभावनाएं - 12वीं करने के बाद आप कभी भी इस कोर्स को कर सकते हैं एडवांस हार्डवेयर नेटवर्किंग कोर्स एक नेटवर्किंग एक्सपर्ट आईटी सेक्टर की सबसे डिमांडिंग जॉब है!
योग्यता - अगर आप यह कोर्स करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 12वीं तो पास होना ही चाहिए!
चिप लेवल इंजीनियरिंग -
यह कोर्स अमूमन करीब 10 माह की अवधि का होता है इस कोर्स में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के चिप की रिपेयरिंग की ट्रेनिंग दी जाती है!
योग्यता - इस कोर्स को 12वीं पास या ग्रेजुएट युवा भी कर सकते हैं यह कोर्स भी काफी प्रचलित है!
वेतन - इस कोर्स को करने के बाद किसी भी थर्ड पार्टी कंपनी में लगभग 15000 तक का स्टाइपेंड शुरुआती दौर में आसानी से मिल जाता है कुछ अनुभव होने पर कंपनियां आप को बुलाती हैं और सैलरी में भी काफी
इजाफा एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ-साथ करती है !
एनीमेशन और मल्टीमीडिया कोर्स –
इन सभी कोर्सेस में ये कोर्स थोड़ा हट के है आप इस कोर्स को बारहवीं के बाद आसानी से सकते है युवाओं का इस कोर्स के प्रति रुझान धीरे - धीरे बढ़ता चला जा रहा है और जिन विद्यार्थियों को क्रिएटिविटी पसंद और उनका मन कुछ क्रिएटिव करने में लगता है तो ये कोर्स उनके लिए है ये कोर्स आप गवर्नमेंट एंड प्राइवेट इंस्टीटूशन से कर सकते है और इस कोर्स को करने के उपरांत आपको एनीमेशन स्टूडियो पब्लिकेशन हाउस , मीडिया चैनल ,विज्ञापन एजेंसियों , मीडिया हाउस इत्यादि जगहों आपको नौकरी मिलने के अवसर प्राप्त होते है !
प्रमुख शिक्षण संस्थान –
कुछ प्रमुख शिक्षण संस्थान मैं यहां आपको बताने जा रहा हूं जो आपके काम आएंगे जैसे -
1 - इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ हार्डवेयर टेक्नोलॉजी - बेंगलुरु
2 - F-secure सिक्योरिटी कंसलटेंट एसेट ट्रेनिंग एंड रिसर्च - पुणे
3 - द आरोहण मीडिया स्कूल ( वीडियो एडिटिंग एंड ग्राफ़िक्स कोर्स ) - नोएडा
4 - क्वांटम स्कूल ऑफ़ मीडिया स्टडीज एंड डिज़ाइन - देहरादून
5 - लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी कान्नौगत प्लेस - नई दिल्ली
6 - यूनाइटेड वर्ल्ड इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन - अहमदाबाद
7 - चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ( एमएससी इन एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया टेक्नोलॉजी ) - चंडीगढ़
8 - नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन - अहमदाबाद
9 - पिकासो एनीमेशन कॉलेज - दिल्ली
आशा करता हूँ हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अपने सुझाव और विचार हमें कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते है !
1 comments:
Click here for commentsअपने विचार एवं सुझाव हमें साझा करे ,
फ्री में अपडेट पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करे!....