सबसे अच्छा संस्थान कैसे चुने ( How to choose the best institute )


सबसे अच्छा संस्थान कैसे चुने -

सही इंस्टिट्यूट कैसे चुने क्या आपको भी सही संस्थान चुनने में आ रही है कोई  प्रॉब्लम तो ये पोस्ट आपके लिए है !
how to choose best college


सबसे अच्छा संस्थान कैसे चुने ( How to choose best college )
जैसे हम बाजार में कोई भी प्रोडक्ट को खरीदने जाते है और हमारी यही थिंकिंग रहती है कि अच्छा से अच्छा प्रोडक्ट realiable पैसों में मिल जाये ठीक उसी तरह किसी संस्थान को चुनते समय हमें यह ज्ञान होना चाहिए कि किसी संस्थान का चयन महज हमें विज्ञापन और उनके दिए जा रहे वायदों को न देख कर करे बारहवीं के बाद सही संस्था को चुनना आपके carrier  पर विशेष प्रभाव डालता है तो दोस्तों इसके लिए आपको अपना एक खुद का मानक बनाना पड़ेगा है और अपने विवेक से कॉलेज को परखना पड़ेगा !
यहाँ पर मैं आपको कुछ एक बातें बताऊंगा जो आपको एक सही संसथान को चुनने में मदद करेंगी !

1 -  बुनियादी सुविधाएं -

( infrastructure facilities )
किसी संसथान के चयन में इंफ्रास्ट्रक्चर भी काफी महत्व रखता है इसके अंदर कैंपस ,क्लेसरूमल ,लाइब्रेरी ,लैब , हॉस्टल , बिल्डिंग  आते है फैकल्टी प्रोफाइल शिक्षा को परखना भी एक अहम हिस्सा है आपको केवल किसी संस्थान का इंफ्रास्ट्रक्चर देखकर उसको नहीं चुनना चाहिए !

2 - सीनियर स्टूडेंट से करे बात -

( talk to senior student ) यदि किसी संसथान में आपको दाखिला लेना है तो सबसे अच्छा एक यह भी तरीका हो सकता है कि आप सीनियर स्टूडेंट से बात करे सीनियर स्टूडेंट्स बात करने से यह होगा कि आप उनसे उस  संस्थान की शिक्षा की गुणवत्ता व माहौल के बारे में जान सकते है !

3 - संस्थान चयन  दौरान -

( During the selection of the institutions )
संसथान चयन के दौरान आप उसे तीन सेक्शन बना कर चुन सकता है पहला सेक्शन है जो संस्थान काफी प्रतिष्ठित है दूसरा सेक्शन ऐसे संस्थान जो कम लोकप्रिय है लेकिन वहाँ पढ़ाई अच्छी होती है तीसरा सेक्शन वह है जो ज्यादा लोकप्रिय भी नही है और पढ़ाई भी औसत होती है !

acha college kaise paye

जो फर्स्ट सेक्शन के कॉलेज है उनके चुनाव में कोई परेशानी नहीं आती है पर सेकंड और थर्ड सेक्शन के कालेजों को चुनने में थोड़ी परेशानी हो जाती है आपको यह आवश्यक है कि आप अपना बजट और जरूरतों का तालमेल बना कर चले आप जहाँ कही भी एडमिशन ले रहे हो या लेने वाले हो तो उस संसथान कि विदेशी यूनिवर्सिटी से संबद्धता , प्लेसमेंट , इंफ्रास्ट्रक्टर , फैकल्टी व् इंडस्ट्रियल इंटेरजेक्शन का भी ध्यान रखे जो की आपके लिए बेहत फायदेमंद हो सकता है !

4 - जांचे सत्यता -

( Veracity of Truth )
जिस संस्थान में आप एडमिशन ले रहे हो तो उस संसथान को चुनते वक़्त उसकी मान्यता के बारे में तो आपके लिए फायदेमंद होगा उस संस्थान को मान्यता देने वाली अधिकृत संस्था से इंटरनेट के माध्यम से या फिर सीधे जानकारी को हासिल करे जहाँ आप दाखिला ले रहे है वहाँ विदेशी संस्थानों से संबद्धता जे दावे को भी जांचे परखे जो कि आपके लिए  बेहतर साबित होगा क्योंकि जब एक अहम फैसला लिया जाता है तो वो सही होना जरुरी है क्योंकि यह आपके भविष्य की योजना पर दूरगामी प्रभाव डालता है !

5 - औद्योगिक हस्तछेप -

( Industrial interjection )
यदि आप भी कोई प्रोफेशन कोर्सेस को करने की योजना बना रहे है तो प्रोफेशन कोर्सेस  के मामले में ध्यान रखे उनके कोर्सेस व्यावहारिक है या नहीं उस संस्थान का इंडस्ट्रीज के साथ किस प्रकार का तालमेल बना हुआ है !


बहुत से कॉलेज औद्योगिक जरूरतों के मुताबित अपने कोर्सेस का समायोजन करते है जिससे साथ में स्टूडेंट की भी ब्रांडिंग होती है और अंत में स्टूडेंट्स को फायदा मिलता है !

6 - प्लेसमेंट -

 ( Placement )

placement kaise paye

अब एक अहम बात है जो सभी विद्यार्थियों को जानना आवश्यक है जो कि प्लेसमेंट रिकॉर्ड है अधिकतर ऐसा पाया गया है कि संस्थान प्लेसमेंट के दावों को बढ़ाचढ़ा कर पेश करते है बहुत हद तक ये पाया गया है कि प्लेसमेंट ( placement )  स्टूडेंट के लिए काफी महत्वपूर्ण फैक्टर है क्योंकि प्रोफेशनल कोर्स ( professional coarse ) की पढ़ाई के लक्ष्य यही है कि एक अच्छी नौकरी मिल जाये इसके लिए आपको संस्थान के पिछले वर्षों के प्लेसमेंट रिकॉर्ड ( placement record ) की जानकारी करे तो बेहतर होगा ताकि भविष्य में आपको पछताना न पड़े !
एक बेहतर कॉलेज को चुनने में क्या परेशानिया आती है आप अब जान गए होंगे ऊपर दी गई टिप्स को आप फॉलो करेंगे तो आपको सही कॉलेज को चुनने में कोई परेशानी नहीं होगी !
अगर दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी है तो कमेंट बॉक्स में अपने विचार और सुझाव साझा करे

Previous
Next Post »