ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे? In hindi

ई-कॉमर्स साइट  (e-commerce) पर कैसे करे खरीददारी तथा ऑनलाइन प्रोडक्ट (online product) खरीदते समय हमें क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए ,ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें जानकारी इन हिंदी -

Online shopping kaise kare in hindi
Online shopping kaise kare hindi jankari
ई-कॉमर्स साइट ( e-commerce site )  पर कैसे करें खरीदारी तथा ऑनलाइन प्रोडक्ट ( online product ) खरीदते समय हमें क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें जानकारी इन हिंदी ( how to shop online details in Hindi)

आजकल जहां देखो वहां ऑनलाइन खरीदारी के लिए ई-कॉमर्स साइट (E-Commerc site) का बोलबाला है और कोई भी परेशान नहीं होना चाहता है ज्यादातर लोग यही चाहती हैं कि ऑनलाइन खरीददारी (online shopping) हो जाए और कहीं जाना भी ना पड़े और हाथों-हाथ कैश ऑन डिलीवरी (cash on delivery) भी हो जाए लेकिन लेकिन जानकारी के अभाव में लोग अक्सर धोखा खा जाते हैं!

ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें इन हिंदी जानकारी (how to shop online)



Online shopping kaise kare

आपको यह तो पता ही होगा कि इन ऑनलाइन साइट (online site) पर गैजेट (gadget) और स्मार्टफोन (smartfone) का काफी बोलबाला है इनकी बिक्री काफी ज्यादा होती है  यह साइट्स (sites) आपको काफी लुभावने ऑफर देती हैं जैसे कैशबैक ( cashback) , बाई बैक ( buyback) , एक्सचेंज ऑफर( exchange offer) इसलिए यदि आप कोई गेजेट या आइटम खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ऑनलाइन साइट्स  या ई-कॉमर्स वेबसाइट (E-commerce website) पर इन बातों का जरूर ध्यान रखें -

1 - कीमतों में अंतर की जांच करना -


सबसे पहले आप ऑनलाइन साइट्स ई-कॉमर्स वेबसाइट पर प्रोडक्ट की कीमतों में अंतर की जांच कर ले ऐसा ज्यादातर देखने को मिलता है कि अलग-अलग साइट्स पर एक ही प्रोडक्ट को अलग-अलग दामों में बेचने की कोशिश की जाती है !

2 - विक्रेता और उत्पाद की रेटिंग चेक करना -


जब हम ऑनलाइन खरीदारी ( online shopping) करते हैं तो यह हमारे लिए पता लगाना काफी मुश्किल होता है कि जो उत्पादन हम खरीद रहे हैं वह असल में अच्छी क्वालिटी( good quality) का है या नहीं अगर आपके मन में कोई शंका है तो आपको सबसे पहले विक्रेता की रेटिंग और उस प्रोडक्ट की समीक्षा या टिप्पणी आदि को अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए इससे हम यह जान पाएंगे कि लोगों को उस प्रोडक्ट के प्रति  कितनी रुचि है और उसके बारे में उनकी क्या राय है , उत्पाद की जांच के लिए रेटिंग आदि को चेक करना एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है !

3 - भारी छूट एवं लुभावने ऑफर्स -


Special offer


हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि भारी छूट और लुभावने ऑफर्स के चक्कर में  नहीं आना है वेरीफाइड सेलर से ही प्रोडक्ट को खरीदना है और कभी कभी हमें यह भी देखने देखने को मिलता है कि विक्रेता सेलर की रेटिंग अच्छी तो होती है और जब हम प्रोडक्ट को खरीद लेते हैं तो हमें प्रोडक्ट अच्छी क्वालिटी का नहीं मिलता है और कभी-कभी तो वह खरीदा हुआ सामान नकली तक निकल जाता है तो हमें उस विक्रेता की पहचान करनी है और seller को तुरंत ऑनलाइन साइट्स जिससे हमने शॉपिंग की है उनसे संपर्क करना है और उनको इसके बारे में सूचना देनी है क्योंकि इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही हो सके !

4 - कभी कभी ऐसा हो जाता है कि आप धनवापसी मनी बैक के लिए विक्रेता seller की पहचान कर लेते हैं या नहीं भी कर पाते हैं तो किसी कारणवश आपका पैसा वापस नहीं हो पाता है और आपको लग रहा है कि आपके साथ धोखा हुआ है और आपका काम तब भी नहीं बन पा रहा है तो आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  ( social media platform) को अपनी आवाज बना सकते हैं जिससे लोग अधिक से अधिक जागरूक हो और इसके बारे में उन्हें पता चल सके !

5 - खरीदारी से पहले वारंटी डीटेल्स को भी देखना है जरूरी -


यदि आप किसी प्रोडक्ट (product)को खरीदने की तैयारी कर रहे है  तो आपको उस प्रोडक्ट (product) के बारे में अच्छी तरह से जानकारी हासिल कर लेनी है ऑनलाइन खरीदारी (online shopping) करें या ऑफलाइन ( offline) आपको सबसे पहले उस प्रोडक्ट की वारंटी डिटेल्स और अवधि के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए और आपको टर्म एंड कंडीशन      ( term and condition) को भी अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए क्योंकि ऐसा देखा गया है कि ज्यादातर लोगों को में वारंटी की समझ ना होने के कारण बाद में परेशान होना पड़ता है तो आप इसका भी ध्यान रखे !

6 - करे डिलीवरी टाइम सुनिश्चित -


हालाँकि खास प्रोडक्ट और चीजों के लिए अलग-अलग डिलीवरी टाइम सुनिश्चित है लेकिन मांग और उपलब्धता के आधार पर यह तय हो जाता है कि आपको फास्ट डिलीवरी टाइम सुनिश्चित करना है या  सामान्य आप सभी विकल्पों को अच्छी तरीके से पढ़ें और बेहतर से बेहतर डिलीवरी टाइम सुनिश्चित करें वैसे अधिकतर लोग फ़ास्ट डिलीवरी टाइम (fast delivery time) को प्रेफरेंस देते हैं !

ऑनलाइन शॉपिंग (online shopping) करने के क्या-क्या फायदे हैं -

सबसे पहले तो मैं यह आपको बात बता देना चाहता हूं कि ऑनलाइन शॉपिंग (online shopping) करने में आपका फायदा (benefits) हो सकता है  ऐसा देखा गया है अधिकतर ऑनलाइन शॉपिंग करने में उन्हीं को डर लगता है जिन्होंने पहले कभी कोई भी ऑनलाइन प्रोडक्ट को नहीं ख़रीदा है आप चाहे तो इसकी शुरुआत पहले कोई कम प्राइस वाली प्रोडक्ट को खरीद कर कर सकते हैं और जैसे-जैसे ऑनलाइन प्रोडक्ट को खरीदने में आपका इंटरेस्ट बढ़ेगा वैसे वैसे आपका नई चीजों को खरीदने और परखने का रुझान बढ़ता जाएगा और धीरे-धीरे आपको अगर प्रोडक्ट पसंद आता है और वह आपके बजट में है तो आप अपनी ऑनलाइन शॉपिंग करना सुविधानुसार जारी रख सकते हैं !
अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे तो नीचे दिए गए कुछ बिंदु आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने में फायदेमंद हो सकते हैं  -

1 - सबसे अहम बात यह है कि अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपके समय कि काफी बचत होती है!

2 - ऑनलाइन शॉपिंग आप कहीं से भी कर सकते हैं बस आपके पास कोई कंप्यूटर या फिर कोई स्मार्टफोन हो और उसमें इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो !

3 - अगर आप किसी प्रोडक्ट को अपनी लोकल मार्केट में ढूंढ रहे हैं और वह प्रोडक्ट किसी कारणवश आपको नहीं मिल पा रहा है और आप परेशान हो रहे हैं तो ऐसे में आपको वह प्रोडक्ट किसी ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट या शॉपिंग साइट्स पर आसानी से देखने को मिल जाता है तो आप उस प्रोडक्ट को अपनी सुविधानुसार आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं !

4 - ऑनलाइन शॉपिंग आप कहीं से भी किसी भी वक्त कर सकते हैं यह आपके लिए सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहती है लेकिन इसके विपरीत लोकल मार्केट में ऐसा नहीं होता है !

5 - ऑनलाइन शॉपिंग करने में आप को डिस्काउंट भी मिल जाता है जो सामान्यत: लोकल मार्केट में आपको देखने को नहीं मिलता है तो भी आपके लिए एक फायदा हो सकता है !

6 - ऑनलाइन शॉपिंग करने में एक सबसे बड़ा फायदा और है कि जब हम ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो हमे कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन देखने को मिल जाता है यानी कि जब प्रोडक्ट आपके हाथ में आ जाता है तब आप पेमेंट कर सकते हैं !

अमेजॉन क्या है अमेजॉन पर शॉपिंग कैसे करें -


अमेजॉन दुनिया की सबसे बड़ी ई कॉमर्स वेबसाइट में से एक है जहां पर आपको सभी तरह के प्रोडक्ट देखने को मिलते है और यहां आप लगभग हर तरह के प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं यहां आपको ज्यादातर सस्ता सामान देखने को मिलता है जो कि आपके लोकल मार्केट से बहुत कम दामों में उपलब्ध है यहां पर लगभग हर प्रोडक्ट के लिए ग्राहकों ने अपने रिव्यूज दिए हैं जिन्हें आप देख सकते हैं !

यहां पर आपको कई प्रकार के सेलर देखने को मिलते हैं जो कि अलग-अलग प्रोडक्ट को बेचते है यहां पर आपको प्रोडक्ट को सेल करने की भी सुविधा प्रदान की जाती है जिसका आप लाभ ले सकते हैं बस आपको कंपनी की नियम और शर्तों का पालन करना होता है !

यहां पर आपको होम डिलीवरी की सुविधा देखने को मिल जाती है तथा यहां पर तरह-तरह के ऑफर्स एवं डिस्काउंट देखने को मिलते हैं और कभी-कभी तो आपको फ्री होम डिलीवरी की भी सुविधा मिल जाती है जो ग्राहक के लिए एक अच्छी बात है !

वैसे भी लगातार बढ़ती पापुलेशन और टेक्नोलॉजी के कारण इस कंप्यूटर युग में लोग इंटरनेट का यूज़ अधिक मात्रा में कर रहे हैं अब भारत में भी इसके यूजर लगातार बढ़ते जा रहे हैं !

आज हम अमेजॉन से ऑनलाइन शॉपिंग करना आपको सिखाएंगे amazon sites जो विश्व में काफी प्रचलित है और भारत में भी इसका खासा प्रचलन है अगर आप इंटरनेट पर अमेज़ॉन डॉट कॉम सर्च करते हैं तो आपको प्रोडक्ट के प्राइस डालर में शो होंगे अगर आप भारत की यूजर है तो अमेज़न डॉट इन सर्च कर सकते हैं जिसमें आपको प्रोडक्ट की प्राइस इंडियन रूपी यानी आई.एन.आर (I.N.R) में शो होंगे यहां पर मैं अमेजॉन ऐप के माध्यम से आपको बताने वाला हूं ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें आप शॉपिंग के लिए गूगल प्ले स्टोर से अमेजॉन ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं !

स्टेप - 1

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और वहां पर Amazon सर्च करके एमेजॉन ऐप को डाउनलोड कर लेना जब आप इस ऐप को इंस्टॉल कर के ओपन करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज शो होगा !

Amazon par online shopping kaise kare

Step - 2

अगर आप पहली बार इस एप पर आए हैं तो आपको hello sign in या create an account ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और अपना नया अकाउंट क्रिएट करना होगा जिसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और एक ईमेल अकाउंट की जरूरत पड़ेगी आपके पास ईमेल अकाउंट नहीं भी है तो कोई बात नहीं यह ऑप्शनल है अकाउंट  create करने के प्रोसेस में सबसे पहले आपका नाम पूछा जाएगा इसके बाद आपका मोबाइल नंबर उसके बाद आपको एक मनचाहा पासवर्ड सेट करना होता है और उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होता है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओ.टी.पी पासवर्ड सेंड किया जाता है फिर  वह ओ.टी.पी डालकर वेरीफाई बटन पर क्लिक करना होता है !

Online shopping

Step - 3

यह प्रोसेस करने के बाद अपने अकाउंट में प्रवेश कर जाएंगे और फिर ऊपर सर्च ऑप्शन में अपने पसंद का कोई भी एक प्रोडक्ट सर्च कर लेना है और buy botton पर क्लिक करना है फिर उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां पर आपको वन टाइम डिटेल (one time detail) भरने के लिए कहा जाएगा उस डिटेल में आपका mo.number , town, city व state की जानकारी आदि शामिल करनी होगी !

Online-shopping-kaise


Shopping online


Step - 4

सभी डिटेल को अच्छी तरह से भरने के बाद आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होता है और फिर आगे आप से ऑप्शन में क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग आदि सुविधाओं के बारे में पूछा जाएगा कि आप क्या  सेलेक्ट करेंगे ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए मैं यहां पर आपको डेबिट कार्ड से शॉपिंग करना बता रहा हूं आप अपनी सुविधा अनुसार choose कर सकते हैं !
Image

Step - 5

नेक्स्ट स्टेप में आपको डेबिट कार्ड पर क्लिक करना है और अपना कार्ड सेलेक्ट कर लेना है कि आपका कार्ड मास्टर कार्ड आया वीजा कार्ड है उसके बाद आपको अपना कार्ड नेम कार्ड नंबर कार्ड वैलिड डेट पता सीवीवी नंबर भरना है और एड टू कार्ड पर केक करना है  उसके बाद आप के कार्ड की डिटेल सेव कर ली जाएगी यह डिटेल आपको बार-बार नहीं भरनी है !

Step - 6

एक बार फिर से अपने प्रोडक्ट की डिटेल को चेक कर ले और प्लेस योर ऑर्डर एंड पे बटन पर क्लिक करें उसके  बाद आपको वन टाइम जनरेट पासवर्ड ऑप्शन पर क्लिक करना है और ओ.टी.पी सीधे आपके मोबाइल में सेंड कर दिया जाएगा और उसे डाल कर आपको आपने आर्डर को कंफर्म करना है और उसके बाद आपके खाते से पैसे पे कर दिए जाएंगे और आपका ऑर्डर कंफर्म कर दिया जाएगा जो प्रोडक्ट आप खरीद रहे हैं आप उसे लोकेट भी कर सकते हैं  यानी अपने प्रोडक्ट की लोकेशन भी ट्रेस कर सकते हैं और अगर आपको ऐसा लग रहा है कि जो आपने प्रोडक्ट खरीदा है आपको उसकी जरूरत नहीं है तो आप उसे कैंसिल भी कर सकते हैं !



तो दोस्तों अब आप को समझ आ गया होगा की ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें और अब मैं अंत में आपको यही बताना चाहूंगा कि जो ऊपर दी गई इमेज में आप लेफ्ट में थ्री डॉट देख रहे हैं वैसी ही थ्री डॉट आपके द्वारा डाउनलोड की गई अमेजॉन ऐप में दिखाई देगी उस पर आप क्लिक करें प्रोडक्ट कैटिगरी को देखें अपने ऑर्डर को देखें अपने डील्स और ऑफर को चुने एवं आने वाली अपकमिंग डील्स को देखें एवं ऐड मनी ऑप्शन का यूज़ करें तथा अपने अमेजॉन बैलेंस को चेक करें एवं केवाईसी करें और अच्छी रेटिंग वाले प्रोडक्ट को सेलेक्ट करें उन्हें ऑनलाइन खरीदें और आगे बढ़े !

Previous
Next Post »