![]() |
Airplane mode kya hai in hindi |
एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) या फ्लाइट मोड (Flight Mode)क्या है ? इसे कैसे इस्तेमाल करे ?
वैसे तो मोबाइल में बहुत सारे आप्शन दिए होते हैं लेकिन एयरप्लेन मोड (Airplane
Mode) का
प्रयोग हर कोई नहीं करता है क्यों सभी एयरप्लेन मोड (Airplane
Mode) का
प्रयोग नहीं करते है ? तो आज हम जानेंगे एयरप्लेन मोड क्या है ? (what is Airplane Mode in hindi) क्यों हर मोबाइल में Airplane
Mode देखने
को मिलता है ? मोबाइल में flight mode , ऑफलाइन मोड को ऑन करने के बाद क्या होता
है ? हम जब
भी प्लेन से यात्रा करते है तो हमें अपना फ़ोन क्यों बंद करना पड़ता है क्यों अपने
मोबाइल को flight Mode या Airplane Mode पर लगाना जरुरी होता
है ?
Airplane Mode क्या है ? (What is Airplane Mode in hindi)
हम Airplane mode को कई नामों से जानते है जैसे फ्लाइट मोड (flight mode) , स्टैंड अलोन मोड (standalone
mode) , ऑफलाइन मोड (offline mode) और अन्य नाम आदि !
Airplane Mode एक प्रकार की सेटिंग (setting) या फीचर होता है जो हमारे मोबाइल (mobile) में व अन्य कुछ इलेक्ट्रॉनिक (electronic) उपकरणों में पाया जाता है जब हम इस आप्शन को इनेबल (enable) करते है तो यह फीचर हमारे मोबाइल (mobile) के ट्रांसमिशन सिग्नल (transmission
signal ) को बंद कर देता है एयरप्लेन मोड (Airplane
Mode) का
कण्ट्रोल आपके हाथ में होता है आप इसे बंद भी कर सकते है अपनी आवश्यकता के अनुसार
जब आप कभी भी एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) को ऑन करते है तो आपके मोबाइल में अपने आप
ही वाई – फाई (wifi) , ब्लूटूथ (bluetooth),
सेलुलर नेटवर्क (cellular
Network) ये सब
बंद हो जाता
है !
क्या एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) को ऑन करने से बैटरी की बचत होती है ?
हाँ अगर आप एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) को on करते है तो ये आपके
उपकरण की बैटरी को काफी हद तक बचा सकता है अगर आपके मोबाइल की बैटरी लो है तो आप
इसका इस्तमाल करके अपने मोबाइल (Mobile) की बैटरी के पॉवर (power) की सेविंग (saving) कर सकते है !
एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) / फ्लाइट मोड (flight mode) का इस्तेमाल कैसे करे ?
हम एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) / फ्लाइट मोड (flight mode) को अपने devices में on/off कई तरीकों से कर
सकते है लेकिन कई तरीकों को यूज़ करने के लिए उपकरणों की
क्वालिटी पर निर्भर करेगा जैसे आइये जान लेते है – अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल का use करते है तो आप
सिम्पली notification pannel से ही एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) / फ्लाइट मोड (flight
mode) को on/off करेंगे इसमें आपको
ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है बस अपने एंड्राइड मोबाइल मोबाइल के notification
pannel को
स्लाइड यानि नीचे करके खिसकाना है और आप को ऊपर कई तरह के आप्शन देखने को मिलेंगे
जैसे - मोबाइल डाटा (mobile data), वाई – फाई (wifi) , ब्लूटूथ (bluetooth) , जी.पी.एस (G.P.S) , ब्राइटनेस (Brightness) etc. जिसमे से एक आप्शन
आपको एयरप्लेन मोड (Airplane
Mode) / फ्लाइट मोड (flight
mode) का
देखने को मिलेगा बस आपको उस आप्शन पर क्लिक करके उसे अपनी सुविधानुसार on/off कर लेना है !
एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) / फ्लाइट मोड (flight mode) को हम अपने मोबाइल में कैसे on/off करे ?
एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) या फ्लाइट मोड (Flight Mode)क्या है ? इसे कैसे इस्तेमाल करे ?
वैसे तो मोबाइल में बहुत सारे आप्शन दिए होते हैं लेकिन एयरप्लेन मोड (Airplane
Mode) का
प्रयोग हर कोई नहीं करता है क्यों सभी एयरप्लेन मोड (Airplane
Mode) का
प्रयोग नहीं करते है ? तो आज हम जानेंगे एयरप्लेन मोड क्या है ? (what is Airplane Mode in hindi) क्यों हर मोबाइल में Airplane
Mode देखने
को मिलता है ? मोबाइल में flight mode , ऑफलाइन मोड को ऑन करने के बाद क्या होता
है ? हम जब
भी प्लेन से यात्रा करते है तो हमें अपना फ़ोन क्यों बंद करना पड़ता है क्यों अपने
मोबाइल को flight Mode या Airplane Mode पर लगाना जरुरी होता
है ?
Airplane Mode क्या है ? (What is Airplane Mode in hindi)
हम Airplane mode को कई नामों से जानते है जैसे फ्लाइट मोड (flight mode) , स्टैंड अलोन मोड (standalone
mode) , ऑफलाइन मोड (offline mode) और अन्य नाम आदि !
Airplane Mode एक प्रकार की सेटिंग (setting) या फीचर होता है जो हमारे मोबाइल (mobile) में व अन्य कुछ इलेक्ट्रॉनिक (electronic) उपकरणों में पाया जाता है जब हम इस आप्शन को इनेबल (enable) करते है तो यह फीचर हमारे मोबाइल (mobile) के ट्रांसमिशन सिग्नल (transmission
signal ) को बंद कर देता है एयरप्लेन मोड (Airplane
Mode) का
कण्ट्रोल आपके हाथ में होता है आप इसे बंद भी कर सकते है अपनी आवश्यकता के अनुसार
जब आप कभी भी एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) को ऑन करते है तो आपके मोबाइल में अपने आप
ही वाई – फाई (wifi) , ब्लूटूथ (bluetooth),
सेलुलर नेटवर्क (cellular
Network) ये सब
बंद हो जाता
है !
क्या एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) को ऑन करने से बैटरी की बचत होती है ?
हाँ अगर आप एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) को on करते है तो ये आपके
उपकरण की बैटरी को काफी हद तक बचा सकता है अगर आपके मोबाइल की बैटरी लो है तो आप
इसका इस्तमाल करके अपने मोबाइल (Mobile) की बैटरी के पॉवर (power) की सेविंग (saving) कर सकते है !
एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) / फ्लाइट मोड (flight mode) का इस्तेमाल कैसे करे ?
हम एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) / फ्लाइट मोड (flight mode) को अपने devices में on/off कई तरीकों से कर
सकते है लेकिन कई तरीकों को यूज़ करने के लिए उपकरणों की
क्वालिटी पर निर्भर करेगा जैसे आइये जान लेते है – अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल का use करते है तो आप
सिम्पली notification pannel से ही एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) / फ्लाइट मोड (flight
mode) को on/off करेंगे इसमें आपको
ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है बस अपने एंड्राइड मोबाइल मोबाइल के notification
pannel को
स्लाइड यानि नीचे करके खिसकाना है और आप को ऊपर कई तरह के आप्शन देखने को मिलेंगे
जैसे - मोबाइल डाटा (mobile data), वाई – फाई (wifi) , ब्लूटूथ (bluetooth) , जी.पी.एस (G.P.S) , ब्राइटनेस (Brightness) etc. जिसमे से एक आप्शन
आपको एयरप्लेन मोड (Airplane
Mode) / फ्लाइट मोड (flight
mode) का
देखने को मिलेगा बस आपको उस आप्शन पर क्लिक करके उसे अपनी सुविधानुसार on/off कर लेना है !
एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) / फ्लाइट मोड (flight mode) को हम अपने मोबाइल में कैसे on/off करे ?
![]() |
Airplane mode in hindi |
![]() |
Airplane mode informati |
एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) / फ्लाइट मोड (flight mode) को हम अपने मोबाइल की setting में भी जाकर on/off कर सकते है इसके लिए
आपको बस अपने मोबाइल की setting में जाना है और आपके सामने एक more आप्शन थ्री डॉट के
साथ शो होगा उस पर क्लिक करने के बाद सबसे ऊपर की तरफ आपको Aeroplane
mode शो होगा
उस पर क्लिक करके या स्लाइड करके उसे on कर लेना और उसी तरह सुविधानुसार उसे आप off भी कर सकते है !
![]() |
How to open Airplane mode in hindi |
क्या power botton से एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) / फ्लाइट मोड (flight mode) को on/off कर सकते है ?
हाँ बिलकुल आप ऐसा कर सकते है अब यह सुविधा कुछ mobiles
phones में
उप्लब्ध है यदि आप स्मार्ट फ़ोन चलाते है तो ये ऑप्शन आपने
जरूर देखा होगा और इसे use करने के लिए आपको बस
power botton को दबा कर रखना होगा जिससे आपको नीचे दिखाए गए चित्र कुछ
इस तरह का ऑप्शन शो होगा जिसे आप अपनी सुविधानुसार use कर पाएंगे। ...
![]() |
Aiplane mode |
जैसे ही आप power botton को दबा कर रखेंगे तो आपको अपने स्मार्ट
फ़ोन में कुछ आप्शन शो (show) होने लगेंगे जैसे साइलेंट (silent)
, रीबूट (reboot) ,
पॉवर ऑफ (power off) और एयरप्लेन मोड (Airplane
Mode) / फ्लाइट मोड (flight
mode) जो एक
जहाज के रूप में (चिन्ह) sign दिखाई देगा आप इसका use कर सकते है !
Aeroplane के अन्दर जब हम हवाई यात्रा करते है तो अपने मोबाइल को स्विच ऑफ करने या एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) / फ्लाइट मोड (Flight
mode) पर लगाने के लिए क्यों कहा जाता है ?
जब हम हवाई यात्रा करते है तो हमे अक्सर अपने मोबाइल को एयरप्लेन मोड (Airplane
Mode) / फ्लाइट मोड (Flight
mode) पर लगाने के लिए कहा जाता है
इसका भी एक कारण होता है हर टेलिकॉम कम्पनी यही चाहती है कि वो अपने customer को बेस्ट सर्विस provide करे और हम कहीं भी
किसी भी क्षेत्र में हो तो हमारे मोबाइल के जो आस - पास के मोबाइल नेटवर्क टावर (Mobile
Network Tower) होते है वो मोबाइल नेटवर्क (Mobile Network) से कम्यूनिकेट या
कनेक्ट होने की कोशिश करते है ताकि customer को किसी भी तरह की नेटवर्क (Network) सम्बन्धी प्रॉब्लम न
हो ...
लेकिन जब आप किसी ऐसी जगह पर जाते जहाँ मोबाइल नेटवर्क (Mobile
Network) की बहुत
प्रॉब्लम हो या वहाँ मोबाइल नेटवर्क टावर (Mobile Network Tower) न हो तो तब ऐसे में
आपका मोबाइल अपने सिग्नल बूस्ट (Signal Boost) करता है ताकि आपको थोडा बहुत मोबाइल
नेटवर्क (Mobile Network) मिल सके इस प्रक्रम में ट्रांसमिशन सिग्नल का
इस्तेमाल होता और इसी तरह प्लेन में होने से आपको जब मोबाइल नेटवर्क (Mobile
Network) नहीं
मिल पाता है ऐसे में अगर आपका फ़ोन Activate है तो इस ट्रांसमिशन सिग्नल की वजह से
सिग्नल बूस्ट (Signal Boost) होता है और ये प्रक्रम तभी होता है जब आपको बहुत
मुश्किल से network मिलता है !
एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) / फ्लाइट मोड (flight mode) को हवाई जहाज में on करना भूल गए तो क्या
होगा ?
अगर हम गलती से हवाई जहाज में एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) / फ्लाइट मोड (flight
mode) को on करना भूल भी गए तो
आपका प्लेन क्रेश नहीं होगा क्योंकि आज के इस आधुनिक युग ने खूब तरक्की कर ली है
टेक्नोलॉजी के मामले में लेकिन फिर भी प्लेन के टेक ऑफ और लैंडिंग के समय हमें
अपना फ़ोन या तो स्विच ऑफ कर लेना चाहिए या एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) / फ्लाइट मोड (flight
mode) को on कर लेना चाहिए ताकि
प्लेन का नेविगेशन सिस्टम ख़राब न हो और हमारे फ़ोन में जों network है उनकी फ्रीक्वेंसी
की वजह से किसी प्रकार की प्रॉब्लम ना क्रिएट हो और जो भी सिग्नल एयर कण्ट्रोल
ऑफिस द्वारा भेजे जाते है उसमे भी किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो !
तो आपको ये अब समझ आ गया होगा कि एयरप्लेन मोड (Airplane
Mode) या फ्लाइट मोड (Flight
Mode) क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते है क्या फायदे है इसे use करने के और क्या हानियाँ है !
1 comments:
Click here for commentsnice
airplane-mode