इंटरनेट के लगातार बढ़ते हुए प्रयोग से मनोरंजन के साधन बदलते जा रहे हैं लोग लगातार online Game को पसंद कर रहे हैं आज सभी उम्र के लोगों को Game खेलना पसंद आ रहा है ऐसे में के क्षेत्र में रोजगार की भी संभावनाएं बढ़ रही हैं गेम डेवलपर कैसे बने (How to become a game developer) Game खेलने के लिए पहले साधन नहीं हुआ करते थे कुछ सीमित साधनों से ही लोगों को काम चलाना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं रहा है !
How to become a game developer -
![]() |
आजकल के बच्चों में गेम को लेकर काफी उत्सुकता है बच्चों को आजकल Outdoor Games की बजाय Indoor Games काफी पसंद आ रहे हैं जैसे वीडियो गेम्स कंप्यूटर गेम्स मोबाइल गेमिंग आदि साथ ही आधुनिकता के क्षेत्र में स्मार्टफोंस का सस्ता होना भी Game industry को बढ़ावा देता है 3G और 4G के साथ फोन की कनेक्टिविटी बड़ी है फोन अधिक शक्तिशाली हो गए हैं और लोग 3G ,4G के माध्यम से connect हो रहे हैं और Online Gaming का लुत्फ़ उठा रहे हैं
मनोरंजन कि इस बढ़ती हुई दुनिया में मोबाइल कंप्यूटर और Video Games तेजी से बढ़ रहा है जिस रफ्तार से यह सेक्टर तरक्की पर है उसी रफ्तार से Game Developers की मांग में भी ज़बरदस्त इज़ाफा होता देखा गया है !
आजकल के Youth को नए-नए Game को खेलना और उन्हें समझना पसंद है और यह पसंद धीरे-धीरे आदत बन रही है इसलिए क्षेत्र में Game की संभावनाएं हमेशा बनी रहती हैं साथ-साथ गेम डेवलपर्स एक्यूट माइंडेड होने के साथ-साथ अधिकतर सॉफ्टवेयर इंजीनियर पेशे वाले होते हैं जो गेम को रन करने के लिए कोड बनाता है एवं वीडियो गेम के प्रत्येक पहलू को कोड करने के लिए एक विशेष कोडिंग को तैयार करता है !
कैसे बने GAME DEVELOPER कैसे बने गेम डेवलपर बनने की पूरी जानकारी हिंदी में -
गेम डेवलपर्स बनने के लिए आपके पास होना हुनर होने के साथ-साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कंप्यूटर विज्ञान या संबंधित क्षेत्र में एक डिग्री की आवश्यकता होती है कुछ Website आपको Online Game Developing के Coarses कराती है जहाँ आप गेम निर्माण से सम्बंधित skill को सीख सकते है और बेहतर Course को अपना सकते है !
इसके अलावा कुछ संस्थान जैसे Frame Box Animation and Visual Effects, Center for Research and Industrial Staff Performance, Arena Animation Academy, etc. है जिसमे Game Developing में शार्ट टर्म्स कोर्सेस को कराते है जहाँ से आप इन्हें सीख सकते है!
कौन-कौन से कौशल है जरूरी -
एक Game Developers बनने के लिए आपको कंप्यूटर से लगाव होना चाहिए अगर आपको Game खेलना अच्छा लगता है तो ये आपके लिए प्लस पॉइंट साबित हो सकता है और ये फायदा है कि आप की आप अच्छे से गेम डेवलपिंग में बारीकियों को समझ पाएंगे और सीख पाएंगे !
जाने Computer science क्या है ?
आजकल सामान्यतः यह देखा गया है कि वीडियो गेम के अंदर बहुत सी यानि एक से अधिक Technology का use होने के कारण हर Game Developer या Programmer गेम डेवलपिंग के किसी एक क्षेत्र में स्पेसलिस्ट होते है जैसे ग्राफिक व Artificial Intelligence का क्षेत्र इत्यादि !
गेम जितना ही अधिक से अधिक Design होगा उतना ही गेम देखने में भी आकर्षक व सुन्दर प्रतीत होगा एक गेम डेवलपर को गेम को इस तरह से डिज़ाइन करना आना चाहिए कि गेम खेलने वाले की दिलचस्पी उसमे लगातार बनी रहे और उसमें बेसिक से एडवांस लेवल भी शामिल होने चाहिए !
एक लेवल पार करने के बाद खेलने वाले का गेम में इंटेरेस्ट बढ़ सके उसके लिए उसमे उदाहरण के लिए Weapon and Cloths बदलने का method आदि शामिल होना चाहिए !
गेम में लेवल के बढ़ने पर गेम खेलने वाले Player की Difficulty भी धीरे-धीरे बढ़नी चाहिए यह भी गेम का एक अहम हिस्सा होता है यह ज़रूरी नहीं कि आप कंप्यूटर्स के महारथी हो लेकिन इस फील्ड में आने पर आपको कंप्यूटर लैंग्वेज जैसे जावा, सी लैंग्वेज, सी++ जावा आदि languages को सीखना चाहिए !
इसके अलावा आपको अलग-अलग गेम की कैटेगरी जैसे 3D
Salary -
बात करे अगर सैलरी की तो एक गेम डेवलपर की सैलरी शुरूआती दौर में 15-20 हज़ार तक होती है जैसे जैसे आपके कार्य की कुशलता और अनुभव का विस्तार होता है वैसे वैसे आपकी सैलरी में इजाफा होता है !
एक गेम डेवलपर अपनी सैलरी को कैसे बढ़ा सकता है -
बात करे सैलरी बढ़ने की तो एक गेम डेवलपर के पास कई तरीके होते है जिससे की वह अपनी Salary में इजाफा कर सके जैसे वह दूसरों के लिए गेम बना कर उन्हें सेल कर सकता है ऑनलाइन माध्यम से इंटरनेट के जरिये वह अपनी सर्विस अपने हुनर को सेल कर सकता है यह एक बढ़िया तरीका है अपनी आमदनी को बढ़ने का चाहे आप डेवलपर हो या अन्य कोई आपके पास स्किल हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है


