कंप्यूटर साइंस क्या है कैसे करें -
हैलो दोस्तों कैसे है आप आज मैं आपको बताने वाला हूँ कि कंप्यूटर साइंस क्या है और इस कोर्स को कैसे करे। आज के इस बढ़ते हुए आधुनिक क्षेत्र में युवाओ मे इंजीनियरिंग के प्रति खास रूचि देखने को मिल रही है इंजीनियरिंग के वैसे तो और भी अलग अलग क्षेत्र है जैसे- सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग,केमिकल इंजीनियरिंग आदि इंजीनियरिंग के क्षेत्र कंप्यूटर इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग (electronic engineering ) और कंप्यूटर साइंस ( computer science ) का मेल होता है और इसमें कंप्यूटर के hardware और software पार्ट को डिज़ाइन करना सिखाया जाता है!
कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए योग्यताएं -
बारहवीं की परीक्षा पास हो 60 परसेंट मार्क्स तक होने चाहिए ! साथ में कंप्यूटर में इंटरेस्ट हो तो कोर्स करने में आसानी मिलेगी 11th में साइंस सब्जेक्ट चुने मैथ विषय के साथ और पहले से ध्यान देने योग्य यह बात की 12th के फाइनल एग्जाम के समय आपको entrance exam का भी फॉर्म भरने होगा और entrance exam क्लियर करके तभी आपको आपकी योग्यता के अनुसार आपको एक अच्छा कॉलेज मिलेगा !
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग -
कंप्यूटर के दो बेस होते है या यूं कहें कंप्यूटर दो चीजों से मिलकर बना है जिसे हम software और hardware के नाम से जानते है एक software engineer को copmuter में उसे होने वाली कोडिंग एप्लीकेशन बनाने का ज्ञान और सॉफ्टवेर को बना सॉफ्टवेर को डिजाईन करना आदि आना चाहिए!
हार्डवेयर इंजीनियरिंग -
जैसा की ऊपर बताया गया है कि कंप्यूटर दो चीजों से मिलकर बना है सॉफ्टवेर और हार्डवेयर और हम इस पार्ट में हार्डवेयर के बारे में बताएँगे एक hardware engineer को सामान्यतः की बोर्ड ,मदर बोर्ड , सी.पी.यू ,मॉनिटर, स्पीकर ,प्रिंटर आदि का ज्ञान होना चाहिए इसमें आपको सामान्यतः network testing करना और उपरोक्त पार्टों की डिजाईन करना एवं बनाना सिखाया जाता है!
Some famous all India entrance exam -
कुछ प्रमुख ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम है जिन्हें आप दे सकते है और कंप्यूटर साइंस में engneering कर सकते है जैसे—
Indian Institute of technology joint entrance exam (IIT jee)
SRM university engineering entrance exam
All India engineering entrance exam(AIEEE)
Delhi university combined entrance exam
कंप्यूटर साइंस से b.tech करने के बाद आप एक कंप्यूटर इंजीनियर बन जायेंगे ये चार वर्ष का होता है और इसके बाद आप मास्टर डिग्री करना चाहते है तो तो m.tech में एडमिशन लेने के लिए इसका entrance exam क्लियर कर सकते है !
Entrance exam क्लियर करने बाद कंप्यूटर साइंस में एडमिशन लेने के लिए आपको जिस कॉलेज में एडमिशन लेना है उस कॉलेज की तय की गयी डेट पर आपको कॉउंसलिंग करानी होती है !
Time (अवधि) -
कंप्यूटर साइंस से b.tech करने के बाद आप एक कंप्यूटर इंजीनियर बन जायेंगे ये चार वर्ष का होता है और इसके बाद आप मास्टर डिग्री करना चाहते है तो तो m.tech में एडमिशन लेने के लिए इसका entrance exam क्लियर कर सकते है !
Salary (वेतन )
B.tech computer science से करने के बाद आपको लगभग 30-35 हजार ₹ मिल सकते है और बाद में आपके experience के आधार पर आपके वेतन में बढ़ोतरी हो सकती है!
रोजगार के क्षेत्र कौन-कौन से हैं -
इस कोर्स को करने के बाद आपको कंप्यूटर ग्राफ़िक डिजाइनिंग, विडियो गेम को बनाने ,website development,computer security आदि क्षेत्रों में आप नौकरी पा सकते है!
आशा करता हूँ इस जानकारी से आपको मदद मिली होगी
धन्यवाद……………


