रेडियोलॉजी क्या है और इसका क्या महत्व है!

Radiology क्या  है और इसका उपयोग

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के दौर में मेडिकल के क्षेत्र में आधुनिक उपकरणों का प्रयोग लगातार बढ़ता जा रहा है और हम यह भी अच्छी तरीके से जानते हैं कि यह उपकरण मनुष्य के लिए अति लाभप्रद है और इन  उपकरणों के बिना बेहतर सुविधाओं से लोग वंचित रह जाएंगे अतः Radiology एक ऐसी तकनीकी है जोकि रेडियो तरंगों के माध्यम से हमारे शरीर की स्थिति को जांचती है इसी के आधार पर रिपोर्ट तैयार होती है जिससे चिकित्सक रोग का निदान करता है ये आर्टिकल खास तौर पर उन students के लिए है जिन्हें radiology में कैरियर बनाना है और वे नहीं जानते Radiology क्या है और इसका क्या उपयोग है!

Eligibility (योग्यता)


अगर eligibility की बात करे तो आपको  आप जो  डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्से करने जा रहे है उसमें आपको इंटरेस्ट होना चाहिए  आपको स्नातक डिग्री, सर्टिफिकेट तथा डिप्लोमा कोर्स करने के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री व बॉयोलॉजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास होना चाहिये अगर आप graduate है अपने bsc कर रखा है तो आप msc या पी.जी diploma कर सकते है तो इस तरीके से आप Radiology करने के लिए पात्र होंगे!
Employment area
भारत  में ही नहीं, विदेशों में भी health centre  में विशेषज्ञ और ट्रेंड radiologist की काफी जरूरत महसूस की जा रही है इस कोर्स   को complete करने के बाद आपको प्राइवेट शिक्षण संस्थान में पढ़ाने के लिए नौकरी मिल सकती है ! प्राइवेट हॉस्पिटल एवं सरकारी अस्पताल ,क्लीनिक ,नरसिंग होम,लेबोरेटरी  आदि क्षेत्रों में भी रोजगार की संभावनाएं बढ़ जाती है!

Some famous institute

MAHATMA JYOTI RAO PHOOLE UNIVERSITY(MJRPU) JAIPUR
GOVERNMENT MEDICAL COLLEGE (GMC) AMRITSAR
DELHI PRAMEDICAL AND MANAGEMENT INSTITUTE (NEW DELHI)
ALL INDIA INSTITUTE OF MEDICAL ( NEW DELHI)
ANNA UNIVERSITY (CHENNAI)

Salary क्या है?

Salary की बात करे तो एक Radiologist बनने के बाद आपको Radiology के क्षेत्र में सामान्यतः आपको 15-20 हज़ार ₹ monthly आपको मिल सकते है और धीरे -धीरे आपकी योग्यता और व्यवहार के आधार पर आपकी salary में बढ़ोतरी होती जाएगी !

Coarses


  • Diploma in x-ray technician. (1 year)
  • Certificate in radiography      (1 year)
  • Diploma in radiography and Radiotherapy (2 year)
  • Diploma in radio diagnostic technology (2 year)
  • Bsc in radiography (3 year)
  • Bsc (hons.) medical radiography technology 
  • Msc (2   year).    etc…
  • Specializations

Radiology करने के बाद आप अपने पसंदीदा field में specializations भी कर सकते है जो कि कुछ प्रमुख है---

  1. Neuro radiation oncology 
  2. Radiation oncology
  3. Diagnostic Radiology 
  4. Gastrointestinal Radiology 
  5. Cardiovascular radiologist

  1. Job profile क्या है 

  1. Radiologist 
  2. MRI technician
  3. Radiology nurse
  4. Radiology assistant
  5. CT scan technologist

Books

मै यहाँ आपको कुछ recommended books बता रहा हूँ जिन्हें आप पढ़कर Radiology के बारे में और अधिक बेहतर ढंग से अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है!
1. Bontrager's handbook of radiographic positioning and techniques – Kenneth l.bontrager
2. Core Radiology by mandela
3. Radiology at a glance -rajat chowdhary
Radiology के क्षेत्र में किन गुणों का होना आवश्यक है
एक सफल radiologist बनने जे लिए आप में इन गुणों का होना आवश्यक है-
रेडियोएक्टिव किरणों से हीन वाले साइड इफ़ेक्ट एवं बैगाव के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए!
आपको अपने मरीजों जा सम्मान करना आना चाहिए !
अपने सीनियर का आर्डर मानना आना चाहिए!
Hard work करना आना चाहिए !
जिन मशीनों का आप उसे करते है या यूं कहें जो मशीनें radiography के काम में और इलाज के काम में आती है उन मशीनों की देख -भाल करना आना चाहिए!
इन बातों का ध्यान देंगे ध्यान देंगे तो आपको एक सफल रेडियोलाजिस्ट बनने में काफी मदद मिलेगी!
आशा करता हूँ दी गयी जानकारी से आपको मदद मिली होगी अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में दे!

धन्यवाद……….

Previous
Next Post »