नीम के पेड़ के क्या है फायदे(benefits of neem trees)
जैसा कि हम सब जानते हैं नीम के पेड़ का इस्तेमाल प्राचीन समय से ही स्वास्थ्य में किया जा रहा है पेड़ से विभिन्न प्रकार की औषधियां बनाई जाती हैं और भारत में ऐसा भी रिवाज है कि मानसिक बीमारियों को दूर करने में नीम की पत्तियों से रोगी को झाड़ा जाता है दांत के दर्द में दातुन के प्रयोग में भी सामान्यता इस्तेमाल किया जाता है नीम की पत्तियों के आस पास होने से यह आपको ऊर्जा देता है और आपके सिस्टम को भी साफ बनाये रखता है नीम का पेड़ कई प्रकार से हमारी बीमारियों से लड़ने में हमारी रक्षा करता है नीम के कैप्सूल का भी प्रयोग शरीर की परेशानियों से बचने के लिए लोग करते हैं विभिन्न प्रकार से लोग नीम की हरी पत्ती एवं सूखी पत्तियों का सेवन करते हैं तथा इससे हम नीम का तेल भी प्राप्त कर सकते हैं जोकि हमारे लिये काफी कारगर है !कौन सी बीमारियों में यह लाभ पहुंचाता है
नीम की पत्तियों का प्रयोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों में होता है जैसे डायबिटीज को नियंत्रण करना पेट की सूजन में आराम गठिया में फायदा करना त्वचा में निखार भी लाता है यह यह बैक्टीरिया नाशक भी होता है कुछ लोग तो इसका प्रयोग नहाने में भी करते जो की खुजली आदि की समस्या को नियंत्रित करता है
फंगल इन्फेक्शन को control करता है
नीम का तेल फंगल इन्फेक्शन को कंट्रोल करता है नीम का तेल नारियल के तेल में लोग मिलाकर लगाते है प्रभावित जगह पर जिससे फंगल इन्फेक्शन में काफी आराम मिलता है नीम के तेल की जगह नीम के कैप्सूल का प्रयोग भी कर सकते है!Diabtees को control करता है
Diabtees के मरीज नीम की पत्तियों का सेवन करते है सुबह सुबह 3-4 नीम की पत्तियां पर्याप्त है चबाने के लिए नीम की पत्तियों में ऐसे तत्व पाए जाते है जो कि डायबटीज़ के मरीजों को insulin की जरुरत को कम करते हैSkin में निखार लाता है
नीम का तेल त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है इसकी कुछ बूंदे ही चेहरे पर सुंदरता ला सकती है नीम में मुहांसो को कम करने और तैलीय त्वचा को काम करने संबंधी गुणः पाये जाते है जो की चेहरे को काफी आराम पहुंचती है और उनमें होने वाले छोटे छोटे छिद्रों का संतुलन बनाये रखती हैBacteria नाशक होता है
हमारे वातावरण में सभी जगह अनगिनत बैक्टीरिया पाये जाते है और हमारे शरीर के अंदर भी बैक्टीरिया वास करते है हमारे अंदर सौ खरब से भी ज्यादा बैक्टीरिया पाये जाते है जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते है जिनमे से कुछ तरह के बैक्टीरिया हमारे लिए नुक्सान दायक तो कुछ लाभकारी bacteria होते है अगर हम नीम का सेवन करते है तो ये हानिकारक bacteria हमारे बॉडी के अंदर आंतों में ही ये नष्ट हो जाते है और इस तरीके से ये हमारे लिए फायदेमंद साबित होता हैनहाने में भी उपयोग कर सकते है
ज्यादा तर आपने अपने बड़ों से सुना होगा की नीम के पानी से नहाने से हमारे शरीर को ये काफी आराम पहुचाता है जी हां यदि आप नीम की पत्तियों को पानी में उबाल कर नहाते है या उबले हुए पानी में नीम का पाउडर डाल कर रात भर के लिए इसे छोड़ दे और सुबह इस antibacterial पानी से नहाये तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा !इस आर्टिकल की मदद से आपको नीम के फायदों के बारे में सीखने में मदद मिली होगी
ये आर्टिकल आपको कैसा लगा comment बॉक्स में बताये !
धन्यवाद………