सफर पर निकलने से पहले क्या-क्या है जरूरी

travel karne ka sahi tarika
 What is the need before traveling

  • सफर पर निकलने से पहले क्या-क्या है जरूरी -


अगर आप भी सोच रहे है सफर पर निकलने के  लिए तो सफर पर निकलने से पहले एक बार जरूर ध्यान दे कि आपने सही तैयारी  सफर के लिए कर ली है या नहीं?
तो दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से हम यह जानने वाले है कि सफर पर निकलने से पहले हमारे लिए क्या क्या important है और किन- किन चीजों का हमारे पास होना जरूरी है 
नई- नई जगहों पर घूमना नई- नई चीजों को खोजना तो सभी को पसंद है लेकिन अगर इस दौरान आपके पास  कैश न हो हो तो आप परेशानी में भी पड़ सकते है !
तो यहाँ पर कुछ एक पॉइंट दिए गए है जिन्हें आप फॉलो करके अपनी यात्रा को सफल बना सकते है !

  • बजट  की तैयारी बना ले- 

अगर  आप भी बना रहे है अगली यात्रा  की योजना तो सबसे पहले आपको अपने बजट के ऊपर ध्यान देना चाहिए इससे यात्रा के दौरान आपको काफी मदद मिलेगी अपने ठहरने की जगह अपने घूमने की जगह के हिसाब से अपने बजट को तैयार कर ले इससे आपको अपनी यात्रा के दौरान पैसों संबंधी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा !

  • होटल की बुकिंग-

अगर आप कही सफर पर जातें है तो आपको वहां ठहरने के लिए आपको अपने होटल का इंतेजाम के बारे में भी सोचना चाहिए ये काम आप ऑनलाइन भी कर कर सकते है अगर आप काम के सिलसिले में गए हो तो आपको अपने होटल पर ज्यादा खर्च करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए एक साधारण और साफ़ सुरक्षित कमरा ले सकते है और इसके साथ ही अगर आप परिवार के साथ छुट्टी पर हो तो हज़ार-दो हज़ार वाला बुनियादी कमरा भी ले सकते है !

  • स्मार्ट बुकिंग के तरीके -

 आज कल तो इन्टरनेट का जमाना  है इस दौर में आप क्यों पीछे रहे अपने सफर को आसान बनाने के लिए स्मार्ट बुकिंग का सहारा लेना आपके लिए फायदेमंद हो सकता  है आप ऑनलाइन का विकल्प चुनते है तो समय से पहले बुकिंग में आपको कई तरह की छूट भी..
मिल सकती है सस्ते सफर के लिए और कई चीजों के बारे में जानकारी जुटा कर ही बुकिंग करे अगर आप आने के साथ में ही return  टिकेट भी बुक करते है तो इससे आपको किराये में भी छूट मिल सकती है !

  • ट्रैन यात्रा –

छोटे -सफर के लिए ज्यादातर लोग ट्रैन का इस्तेमाल करते है  अगर आप भी पैसों की बचत करना चाहते है तो आप ट्रैन से सफर कर सकते हैं पैसे बचने के मामलों में यह विकल आपके लिए सही बन सकता है यात्रा से पहले की ट्रेन की टिकट ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक करा लें इससे आपको सुविधा होगी हो सके तो रात के समय  में सफर करे इससे आपका दिन का समय तो बचता ही है और यात्रा के समय आपकी नींद भी पूरी हो जायेगी !

  • सार्वजनिक परिवहन-

अगर आप के लिए शहर में  हो तो स्थानीय वाहन टैक्सी आदि के इस्तेमाल  से बचें उलब्ध सार्वजानिक वाहनों का पता लगाएं और उनका ही उपयोग करने की कोशिश करे मित्रों और सबवे का इस्तेमाल करने की कोशिश करे अगर हो सके तो क्योंकि ये आपको काम समय में और काम पैसों में एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से पहहूँचा सकते है !

  • करे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल –

अगर आप को कही रास्तों के बारे में भ्रम उत्पन्न हो रहा है तो आप आप स्मार्ट फ़ोन का सहारा ले सकते है गूगल मैप का इस्तेमाल करना एक अच्छा विकल्प बन सकता है या ऑफलाइन मैप  का भी सहारा ले सकते है और इसके साथ ही आप ऑनलाइन माध्यम से आप अपने सफर को सरल व आनंदमयी बना सकते है!
दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी तो शेयर कर सकते ,या कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते है!

Previous
Next Post »