फॉरेन लैंग्वेज कैसे सीखे ( How to learn foreign language )

फॉरेन लैंग्वेज कैसे सीखे ( How to learn foreign language )

How to learn foreign languages
| How to learn foreign languages |

दिन पर दिन जैसे -जैसे ग्लोबलाइजेशन का दौर बढ़ता जा रहा है वैसे - वैसे foreign language करियर की संभावनाएं भी बढ़ती जा रही है वैसे आज के दौर की बात करे तो हर स्टूडेंट बस इंजीनियरिंग ( engineering ) , डॉक्टरी पेशा , मैनेजमेंट ( Management )  और टेक्निकल स्किल (technical skill )  को ही पढ़ना और सीखना चाहता है लेकिन इन क्षेत्रों में हम अपनी उम्मीद के मुताबित कामयाबी और पैसा नहीं पा रहे है यहाँ कुछ हद तक नौकरी के अवसर भी काम होते लग रहे है लेकिन अगर आप भी अपनी लाइफ  में कुछ नया सीखना और पढ़ना चाहते है तो फॉरेन लैंग्वेज में आप अपना करियर ( career ) बना सकते है !

अगर आप के पास विदेशी भाषा ( foreign language ) की जानकारी रहती है तो ये आप के लिए जॉब के ढेरो द्वार खोल सकती है आप फ्रेंच , जर्मन ,  चीनी , इटालियन , जैपनीज़  , रशियन , कोरियन ,पर्शियन और अरेबिक आदि भाषाओं को सीख सकते है अगर आप  किसी भी नयी भाषा को सीखते है तो आप को उस भाषा से जुड़े देश और संस्कृति ( culture ) को सीखने का मौका मिलता है जजों की आप के ज्ञान का विस्तार तो करता ही है और आप के करियर को भी नया आयाम देता है यह आप के लिए बिलकुल एक नया परिप्रेक्ष्य खोल देता है !
 foreign language kaise  seekhe

विदेशी भाषा सीखने के लाभ ( Benefits of foreign language learning ) -

विदेशी भाषा ( foreign language ) के महत्व की बात करे तो विदेशी  भाषा ( foreign language ) केवल विद्यार्थियों ( students ) के लिए ही  महत्वपूर्ण  नहीं मानी गयी है अपितु हर वो व्यक्ति विदेशी भाषा ( foreign language ) को सीख सकता है जिसे विदेशी भाषा को सीखने में रूचि है और बहुत से व्यक्ति इसे अपने निजी कामों के लिए उद्योग धंधे व्यापार आदि को संचालित करने  लिए भी  इसको सीखते है !

एक शोध से ऐसा पता चला है कि  यदि कोई विद्यार्थी विदेशी भाषा  ( foreign language ) को अपने स्कूली स्तर  से सीखता है वो भी अपनी मातृ  के साथ तो अन्य बच्चों की तुलना में उस विद्यार्थी की अपनी मातृ  भाषा और विचारों की स्पस्टता पर बेहतर समझ विकसित होती है वे अन्य विद्यार्थियों की तुलना में अपने ग्रेड में उल्लेखनीय सुधार दिखाते है इसलिए एक नयी भाषा सीखने से आपके जीवन का दृश्टिकोण बदल सकता है जब आप अपने दृश्टिकोण को विस्तृत कर उसमे शिक्षा के मूल्यों को पिरोते है तब आपके जीवन कौशल और व्यक्तित्व का विकाश  हो पाता है !

 विदेशी भाषा पाठ्यक्रमों के लिए पात्रता  ( Eligibility for foreign language courses ) -

इन पाठ्यक्रमों के अध्ययन के लिए कोई विशेष शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता नहीं होती है  विदेशी स्कूलों में ऐसा चलन है कि स्कूली शिक्षा के दौरान आप एक विशेष विदेशी भाषा  ( foreign language ) का चयन कर सकते हैं  और अपनी रूचि हिसाब से उस भाषा का अध्ययन कर सकते लेकिन अब भारत में भी ऐसे अब भारत में भी ऐसे संस्थानों की संख्या बढ़ रही है ऐसे संस्थानों की संख्या बढ़ रही है जो कि एक अच्छी पहल है !
 foreign language kaise  seekhe


 इन कोर्सेज की अवधि 6 , 9 , 12 , 18 महीने इससे अधिक की हो सकती है ऐसे कई विश्वविद्यालय भारत में है जहां से आप विदेशी भाषाओं का सर्टिफिकेट कोर्स पार्ट टाइम व फुल टाइम कर सकते हैं और जब आपको इसमें begginers level  का नालेज हो जाए तो आप एडवांस के लिए और अधिक परफेक्शन के लिए उच्च संस्थानों का रुख कर सकते हैं !

विदेशी भाषा सीखने वालों का कौशल ( which skill of foreign language learners ) -


जब आप किसी नई भाषा को सीखने का प्रयास करते हैं तो आपके पास शैक्षणिक योग्यता  होने के साथ-साथ कुछ स्किल्स का होना भी बेहद जरूरी है जैसे -

  1. जिस भाषा को आप सीखने का प्रयास कर रहे हैं उसके प्रति आपका लगाव एवं रुचि होनी चाहिए !
  2. उस भाषा को उसके संदर्भ में समझने का गुण होना चाहिए !
  3. जो कोई भी व्यक्ति उस नई भाषा को समझ रहा है और सीख रहा है उसमें बुद्धि की तत्परता का गुण  यानी  प्रजेंट ऑफ माइंड होना चाहिए !
  4.  उस नई भाषा को सुनकर एक बार में ही आत्मसात करने की योग्यता होनी चाहिए !
  5. उस नई भाषा को निरंतर सीखने के साथ - साथ उसको अभिव्यक्त करने का सही तरीका पता होना चाहिए !
  6. उस  भाषा को सीखने के साथ - साथ वर्बल एबिलिटी यानि मौखिक क्षमता का होना भी बेहद जरूरी है !

विदेशी भाषा की नौकरी के अवसर  ( Foreign language job opportunities ) - 


foreign language coarse


क्या - क्या है  " top languages jobs "
अलग - अलग भाषा सीखने के हिसाब से आपके पास अलग-अलग जॉब प्रोफाइल उपलब्ध रहती हैं जिनसे जुड़कर आप विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं जैसे - 
ट्रांसलेटर बीपीओ फॉरेन सर्विसेज , टीचिंग का क्षेत्र , इंटरप्रेटर , पर्यटकों के लिए गाइड जैसे आदि विभिन्न क्षेत्रों में आपको जॉब के अवसर  मिलते है !

वेतन ( salary ) -

यूरोपीय भाषाओं के जानकार व्यक्ति को शुरुआती दौर में हालाँकि सैलरी कम आंकी जा सकती है लेकिन एक फ्रेश ग्रैजुएट व्यक्ति को एक बड़ी कंपनी में लगभग ₹50,000 से ₹60,000  प्रतिमाह वेतन मिल सकता है एवं एक हुनरमंद और टॉप इंटरप्रेटर  को 10 से 12 लाख या उससे भी ज्यादा का सालाना पैकेज मिल सकता है !

किसी जरूरतमंद  व्यक्ति का आप ऑनलाइन  करके  प्रोजेक्ट या  अन्य काम आदि पूर्ण करके प्रत्येक  माह लगभग आप ₹50,000 से ₹60,000 रूपए अर्जित सकते है सीनियर लेवल पर अगर आप कार्यरत होते  हैं तो लगभग 80000 से भी ज्यादा तक वेतन प्राप्त कर सकते हैं !

Some famous institution of librarian coarse 

( लाइब्रेरियन पाठ्यक्रम के कुछ प्रसिद्ध संस्थान )



  1. विश्व भारती यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी आफ कोलकाता
  2. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  3. दिल्ली यूनिवर्सिटी
  4. जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी
  5. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
  6. इग्नू  ( इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी )
  7. पुणे यूनिवर्सिटी
  8. एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ 
  9. महर्षी दयानंद यूनिवर्सिटी बैंगलोर
  10. मणिपाल यूनिवर्सिटी 
  11.  द अमेरिकन कॉलेज मदुरई
आप को दी गई जानकारी कैसी लगी अपने सुझाव और विचार कमेंट बॉक्स में साझा करें !

Previous
Next Post »